गाजियाबाद: स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2022 एस एस सी ग्लोबल स्कूल में ध्वजारोहण
15 अगस्त को देश आजाद हुआ था। ऐसे में 1947 के बाद से हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को राष्ट्रीय पर्व घोषित किया गया है। सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, स्कूलों और निजी ऑफिसों में 15 अगस्त को ध्वजारोहण किया जाता है। ऐसे ही हमारे कृष्णा नगर मेरठ रोड़ में स्तिथ एस एस सी ग्लोबल स्कूल में अध्यापक , टीचर , बच्चों व सम्मानित लोगो द्वारा ध्वजारोहण किया गया। देशभर के स्कूलों के साथ साथ एस एस सी ग्लोबल स्कूल का नजारा भी बहुत शानदार रहता है। स्कूलों में देशभक्ति से जुड़े कई रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति होती है, जिसमें छात्र छात्राएं बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। एस एस सी ग्लोबल स्कूल के एम डी लोकेश शर्मा जी ने जिला गाजियाबाद से वरिष्ठ पत्रकार अरुण वर्मा जी को सम्मानित किया ओर कृष्णा नगर के सम्मनित लोग श्री राजकुमार पंडत जी, पूर्व पार्षद श्री मनोज कुमार जी व पंकज ज्वेलर्स सुनील वर्मा जी का सम्मन किया । स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2022 एस एस सी ग्लोबल स्कूल में ध्वजारोहण करने में स्कूल टीचर के साथ अधिकारियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमे शामिल:- एम डी लोकेश शर्मा जी , रविन्द्र कुमार , मयंक कौशिक, पिंकी रानी, नीलम पांडे , धीरज पंचोली, हर्षित कौशिक / जिला गाजियाबाद में ध्वजारोहण करने में नम्बर 1 स्कूल रहा एस एस सी ग्लोबल।
समय भारत24×7 व “गाजियाबाद नामा” न्यूज पेपर परिवार की तरफ से सभी देशवासियों को 75 वे स्वतन्त्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं व एस एस सी ग्लोबल स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है ।