लखनऊ – कर्बला अब्बास बाग़ के मौलाना कलबे जववाद ने किया औचक निरीक्षण, मौलाना ने निरीक्षण कर दिये ज़रूरी निर्देश,
लखनऊ: कर्बला अब्बास बाग़ का मौलाना कलबे जववाद ने किया औचक निरीक्षण,मौलाना ने निरीक्षण कर दिये ज़रूरी निर्देश,
मुहर्रम में यह मौलाना का पहला दौरा था जबकि मौलाना बराबर अब्बास बाग़ का दौरा कर वहाँ हो रहे अवैध निर्माण पर रखे हैं नज़र
अवैध निर्माण को रोकने एवं जांच हेतु मौलाना ने जिलाधिकारी लखनऊ से मुलाक़ात कर दिया था शिकायती पत्र,
अब्बास बाग़ कर्बला में जगह जगह टूटे फर्श की मरम्मत सहित तमाम ज़रूरी कार्यों को करने के लिए इंचार्ज अधिवक्ता हामिद मेहदी से की बातचीत
ज्ञाताव्य है कि कर्बला अब्बबॉस बाग़ में मुहर्रम के पहले अशरे की मजालिस का दौर चल रहा है,
पहले अशरे को मौलाना फिरोज़ हैदर साहब इमाम मस्जिद कर्बला अब्बास बाग़ खिताब कर रहे हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7