ब्रेकिंग न्यूज – मनरेगा मजदूरी में अजीबोगरीब घोटाला आया सामने
हमीरपुर – मनरेगा मजदूरी में अजीबोगरीब घोटाला आया सामने ।
मरे हुए लोगों की मजदूरी के नाम पर किया जा रहा भुगतान ।
सालों से किए जा रहे हैं मरे हुए लोगों के नाम के भुगतान की जिला प्रशासन को नहीं लगी भनक ।
शिकायतकर्ता की शिकायत पर सीडीओ ने जांच कमेटी गठित कर जांच की बात कही ।
शिकायतकर्ता के अनुसार लगभग 2 करोड़ 20 लाख रुपए का मनरेगा की मजदूरी में हुआ है बंदरबांट ।
मामला मौदहा ब्लॉक के खंडेह गांव का ।