महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अन्य बागी विधायकों ने गुवाहाटी के होटल का बिल चुका दिया है। गौरतलब है कि शिवसेना से बगावत के बाद शिंदे अपने समर्थक विधायकों के साथ गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल में आठ दिन तक रुके हुए थे। होटल स्टाफ के मुताबिक इन लोगों ने बुधवार को चेकआउट करने के साथ ही अपना बिल क्लियर कर दिया था। हालांकि स्टाफ ने बिल की रकम के बारे में खुलासा नहीं किया, लेकिन सूत्रों का दावा है कि यह रकम 68 से 70 लाख रुपए के बीच थी। शिवसेना के बागियों के लिए इस होटल के सभी 70 कमरे बुक किए गए थे। वहीं बाहरी लोगों के लिए होटल के रेस्टोरेंट, बैंक्वेट समेत अन्य सुविधाओं पर 22 से 29 जून तक रोक लगा दी गई थी। होटल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि महाराष्ट्र के विधायक इस होटल में सामान्य मेहमानों की तरह रुके हुए थे। होटल छोड़ने से पहले उन्होंने अपने बिल चुकाए। उन्होंने कहा कि कोई भी पैसा बकाया नहीं है। हालांकि उन्होंने यह बताने से साफ-साफ इंकार कर दिया कि बिल की रकम कितनी थी। होटल के अधिकारी के मुताबिक विधायक जिन कमरों में रुके थे, वह सुपीरियर और डीलक्स कैटेगरी के रूम थे। रेडिसन ब्लू की वेबसाइट के मुताबिक गुवाहाटी ब्रांच के कमरों के कमरों का किराया डायनैमिक है और तकरीबन हर रोज इसमें बदलाव होता है। सूत्रों के मुताबिक आमतौर पर सुपीरियर रूम्स का किराया करीब 7500 के आसपास और डीलक्स का 8500 रुपए प्रतिदिन है। डिस्काउंट और टैक्स के बाद कुल रकम करीब 68 लाख रुपए है। होटल में यहां पर कुछ सुपीरियर और करीब 55 डीलक्स रूम्स हैं। वहीं माना जा रहा है कि बागियों के खाने का बिल करीब 22 लाख रुपए आया है। होटल स्टाफ से पूछा गया था कि क्या यहां पर रुकने वाले विधायकों ने किसी अन्य पेड सर्विस का भी लाभ लिया था। इस पर स्टाफ ने बताया कि विधायकों ने केवल कॉम्प्लीमेंट्री सुविधाओं का ही लाभ लिया था। इसके अलावा स्पा या अन्य किसी सर्विस का लाभ नहीं लिया गया था। गौरतलब है कि शिवसेना के बागी विधायकों ने मुंबाई से करीब 2700 किमी दूर इस विधायक में 22 जून की सुबह एंट्री ली थी। इन लोगों ने बुधवार को यह होटल छोड़ दिया था। गौरतलब है कि रेडिसन ब्लू होटल पूरे नॉर्थईस्ट में एकमात्र फाइव स्टार होटल है।