इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि इंग्लैंड के अगले लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के कप्तान जोस बटलर ही होंगे और इसमें ज्यादा दिमाग लगाने वाली बात ही नहीं है। ब्रिटिश मीडिया में खबर आई है कि मंगलवार को इयोन मोर्गन इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर देंगे। इसके बाद से इस बात पर चर्चा चल रही है कि लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में कौन इंग्लैंड का कप्तान होगा। इस मामले में जोस बटलर और मोईन अली का नाम सबसे आगे चल रहा है।
35 साल के मोर्गन ने इंग्लैंड के लिए 126 वनडे और 72 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कमान संभाली है। 2015 से जोस बटलर उनके डिप्टी के रूप में काम करते आए हैं। मोर्गन पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म और फिटनेस से जूझ रहे हैं। वॉन ने डेली टेलिग्राफ के अपने कॉलम में लिखा, ‘मुझे इसमें जरा भी शक नहीं कि उनकी जगह बटलर लेंगे। वह वाइट बॉल क्रिकेट के बेस्ट खिलाड़ी हैं। उनका क्रिकेट ब्रेन जबर्दस्त है और उनके अंदर वह शांति भी है, जो कप्तानी के लिए जरूरी होती है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि उनकी पर्सनैलिटी भले ही इयोन से अलग हो, लेकिन एक चीज है, जिस पर बटलर को सबसे ज्यादा काम करना होगा और वह यह कि एक-दो मैच अगर टीम के हिसाब से नहीं गए, तो भी उन्हें ज्यादा परेशान नहीं होना चाहिए। यह इयोन की सबसे बड़ी ताकत रही है। वह कभी भी ज्यादा बदलाव में विश्वास नहीं रखते थे।’