कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद परीक्षा प्रणाली में बदलाव को लेकर NSUI ने दिया ज्ञापन
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के चलते लगातार संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो रही है। इसी के चलते मन्दसौर में NSUI छात्र संगठन ने परीक्षा प्रणाली में बदलाव को लेकर श्री जवारलाल नेहरू विधि महाविद्यालय में विरोध प्रदर्शन किया व प्राचार्य को ज्ञापन सौपा।
NSUI की मांग है कि नियमित परीक्षाओं को स्थगित किया जाकर ऑनलाइन ओपन बुक प्रणाली से परीक्षाए ली जाए, जिससे कोरोना के प्रसार को रोकने में बहुत हद तक मदद मिलेगी।
यदि नियमित परीक्षाओं का आयोजन होता है तो इसमें अलग अलग गांवों और शहरों से विद्यार्थी परीक्षाओं में सम्मिलित होंगे ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा रहेगा।