उत्तराखंड मैं हुये ताईक्वान्डो खेल मैं भारत के 12 राज्यो ने भाग लिया । जिसमे पंजाब अमृतसर के शेत्र लोहरी गेट खाई मोहल्ला मैं रहने वाले पलविंदर पाल सिंह ने सीनियर ब्लैक बेल्ट ताई कमांडो मैं गोल्ड मेडल हासिल करके पंजाब का नाम रोशन किया।
पत्रकारों से बात करते हुए सन स्टार एकेडमी के कोच राजकुमार साहू ने बताया कि उसके साथ 12 अन्य खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसमें पलविंदर पाल सिंह ने सारे पंजाब मैं प्रथम स्थान प्राप्त करके सीनियर ब्लैक बेल्ट मैं गोल्ड मेडल हासिल करके एकेडमी तथा अमृतसर शहर का नाम रोशन किया।