अमेठी के संग्रामपुर ब्लॉक के खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय परिसर में अमेठी विधायक रानी गरिमा सिंह की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ,सचिव एवं ग्राम प्रधान का ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी एवं उनमुखीकरण का आयोजन किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य गरीब बच्चों को सरकार द्वारा मुफ्त में उपलब्ध कराई जा रही दुविधाओं के बारे में जानकारी देना था।

आयोजन में विधायक रानी गरिमा सिंह ने कहा कि गरीब बच्चे विद्यालय बराबर आएं जिससे आगे चलकर उच्च शिक्षा भी वे ले सकें। उन्होंने कहा की सरकार द्वारा मुफ्त में बच्चों को ड्रेस जूते, पुष्टाहार व राशन दिया जा रहा है। शिक्षा क्षेत्र में कोई बिचौलिया न हो इसके लिए सरकार बच्चों के अभिभावकों के खाते में सीधे1100 रुपए की राशि दे रही है। उन्होंने कहा कि यदि कीड़ी अभिभावक के खाते में धराधी नहीं पहुंची है तो विद्यालय प्रबंध समिति व ग्राम प्रधान के माध्यम से सूचित करें, उनकी राशि अविलंब भेजी जाएगी। विधायक रानी गरिमा सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सरकार द्वारा चलाई जा रही बेसिक शिक्षा को प्रभावी बनाने के लिए डी बी डी के माध्यम से विकास करके बेसिक शिक्षा को उच्च शिक्षा मे ले जाया जाय। कार्यक्रम में बीएसए डा अरविंद पाठक, बीईओ दिनेश जोशी, बीडीओ राकेश पांडेय, व अध्यापकगण मौजूद रहे।

रिपोटर:-राजेश सोनी