गाजीपुर से आते हुए किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकेट का खातौली में हुआ भव्य स्वागत|

मुज़फ्फरनगर के कस्बा खातौली में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत का यूनियन के कार्य कर्ताओ फूल मलए पहनकर व फूल बरसाकर सवागत किया। राकेश टिकैत के पीद्दे सैकडो गाडियो का व टैक्टरो काफिला चलते खतौली होते हुए सिसौली पहुँचेगा।

स्वागत में कार्य कर्ताओ ने बढ चढकर हिस्सा लिया ।पुलिस सभी चोरोहो पर मुस्तैद रही।सवागत करने वालो में राकेश चौधरी रोशन पंडित ,प्रमोद अहलावत, जय प्रकाश शात्री दीपक कलश नगर,के,पी, भैसी,आदि मौजूद रहे।

 

रिपोटर – राजीव शर्मा