42 लाख रुपयों की लागत से मन्दसौर में बन रहा गैस शवदाह गृह|
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच नगरीय विकास एवं आवास विभाग एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों में गैस विद्युत शवदाह गृह स्थापित करने के निर्देश के बाद मंदसौर मुक्तिधाम पर गैस शवदाह गृह स्थापित किया जा रहा है। शवदाह गृह का निर्माण लगभग 42 लाख रुपयों में होगा। इसमें 50 प्रतिशत राशि जन सहयोग से एवं 50 प्रतिशत शासन का अंशदान मिलेगा।
लेकिन मन्दसौर के रहवासियों का कहना है कि जिस जगह पर यह शवदाह गृह बन रहा है , वो जगह शिवना नदी के पास है और जब नदी का जलस्तर बढ़ता है तो यह जमीन जलमग्न हो जाती है। 2019 में ऐसा हो चुका है। तो इस तरह डूब क्षेत्र में लाखों रुपयों का ये निर्माण पैसों की बर्बादी है।