आजादी के 75वे अमृत महोत्सव के तहत आज अमेठी के टीकर माफी स्थिति डॉक्टर बाबा भीमराव अम्बेडकर सेटेलाइट शाखा मे CRPF त्रिसुंडी के DIGप्रभाकर त्रिपाठी के निर्देश पर सहायक कमांडेंट अभिषेक मिश्रा के अगुवाई मे स्वच्छ्ता मिशन का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस दौरान CRPF के जवानो द्वारा भीमराव अम्बेडकर सेटेलाइट कैम्पस मे झाड़ू लगाकर साफ सफाई किया गया और कैम्पस से गन्दगी मुक्त बनाया गया इस दौरान स्वच्छ्ता पखवाड़ा के तहत गोष्ठी का भी आयोजन किया गया इतना ही नही हाल ही मे हेलीकाप्टर दुर्घटना मे शहीद हुये CDSजनरल विपिन रावत के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और वहाँ पर मौजूद लोगों ने दो मिनट का मौन रखा।
सहायक कमांडेंट अभिषेक मिश्रा ने बताया कि हम लोग आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 1दिसम्बर से 15दिसम्बर तक अलग अलग जगहो पर कार्यक्रम आयोजित कर रहे है और आज टीकर माफी भीमराव अम्बेडकर सेटेलाइट शाखा मे स्वच्छ्ता पखवाड़ा कार्यक्रम कर साफ सफाई कर रहे है जिससे कैम्पस साफ सुधारा रहे साथ लोगो को सफाई के प्रति जागरुक कर रहे है।और CDSजनरल विपिन रावत जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया है।
अमेठी,आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मनाया गया स्वच्छ्ता पखवाड़ा।CRPFके DIGप्रभाकर तिवारी के निर्देश पर जवानो ने भीम राव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी सेटेलाइट शाखा टीकर माफी कैम्पस मे किया साफ सफाई।सहायक कमान्डेंट अभिषेक मिश्रा की अगुवाई मे जवानो ने किया साफ सफाई।दो दर्जन से ज्यादा जवानो ने किया साफ सफाई।जवानो ने हेलीकप्टर हादसे मे शहीद CDSविपीन रावत की तस्वीर पर माला पहनाकर दिया श्रद्धांजलि और रखा मौन।