गाजियाबाद के थाना विजय नगर क्षेत्र के मिर्जापुर में बीती 6 दिसंबर की रात करीब 9:45 बजे एक गोली कांड हुआ था जिसमें कलवा नामक व्यक्ति को गोली लगी थी जिसके बाद कलवा के भाई अमजद ने अपनी पुरानी रंजिश को हथियार बनाकर शाहजहां सरफराज फरमान शाह आलम के विरुद्ध एक वीडियो बाइट जारी की थी जिसमें उपरोक्त शाहजहां व सरफराज के नाम लिए गए थे जब पुलिस ने जांच की तो शुरुआती जांच में एक वीडियो फुटेज शाहजहां की होटल में खाना खाते हुए की पाई गई और पुलिस ने पूछताछ करने के बाद शाहजहां को छोड़ दिया लेकिन शाहजहां जो कि एक वकील भी हैं कि तीनों भाइयों को थाना विजय नगर पुलिस ने यह कहकर रोक लिया कि अभी पूछताछ की जा रही है उसके बाद जो उचित होगा वह कार्रवाई की जाएगी बताते चलें कि जिस वक्त गोली चली थी उस वक्त शाहजहां एक होटल में खाना खा रहे थे|
मैं सरफराज,शाह आलम, फरमान सभी अपनी दुकानों पर थे लेकिन अमजद व कलवा और उसके परिवार ने अपनी पुरानी रंजिश निकालने के इरादे से शाहजहां,सरफराज फरमान,शाह आलम को फसाने के मंसूबे से इनके नाम की एक तहरीर थाना विजय नगर पुलिस को दी। पुलिस को जांच में शाहजहां में इनके तीनो भाइयों सरफराज,फरमान,शाह आलम के विरुद्ध गोली चलाने को लेकर कोई भी साक्ष्य प्राप्त नहीं हुए जिसके बाद पुलिस ने अपनी जांच नए सिरे से शुरू कर दी शाहजहां,सरफराज फरमान,शाह आलम के परिजनों का आरोप है कि हमें यह हमारे परिवार को अमजद कलवा व उसके परिवार के द्वारा उन्हें झूठे मुकदमे में फसाया जा रहा है हम चाहते हैं कि गाजियाबाद के पुलिस कप्तान साहब इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाएं गए हमारे तीनों भाइयों सरफराज शाह आलम फरमान को छोड़ने की कृपा करें और जो दोषी हो उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करें परिजनों ने बताया कि यह सारा षड्यंत्र एक 40 गज के प्लॉट को लेकर किया गया है|
जिसमें कलवा के द्वारा शाहजहां सरफराज शाह आलम फरमान के पिता के सर पर रोड मार दी थी जिसके कारण उनकी मौत हो गई थी। तभी से यह लोग कलवा अमजद व इनका परिवार इनसे रंजिश रखता है क्योंकि उपरोक्त शाहजहां सरफराज फरमान शाह आलम के परिजनों ने थाना साहिबाबाद में मुकदमा पंजीकृत करा कर कलवा के विरुद्ध कार्रवाई करवाई थी जिसमें कलुआ को जेल भी जाना पड़ा था तभी से लोग आए दिन रंजिश निकालने का कोई ना कोई बहाना तलाशते रहते हैं हमारी प्रशासन से अपील है कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की जाए और हमें इंसाफ दिलाया जाए।