सर्विलांस सेल को मिली बड़ी कामयाबी विगत कई महीने में गुमशुदा एवं चोरी हुए लगभग 21 लाख 50 हजार रुपए की कीमत के 132 मोबाईल फोन को बरामद कर उनके मालिकों को पुलिस कार्यालय गौरीगंज में बुलाकर किया गया उनके सुपुर्द। अपना खोया हुआ मोबाइल प्राप्त कर फोन मालिकों के चेहरे खिले। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देशन में जिले की सर्विलांस सेल की सक्रियता से बरामद हुए एक साथ इतने मोबाईल फ़ोन।