कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका पे लोगों में दिखी वैक्सीन लगवाने की होड़|

कोविड सेंटर पर भीड़ होने की एक और भी वजह है लोगों का कहना है कि अगर वैक्सीन नहीं लगवाया तो सरकार की उपलब्धियों से वंचित रह जाएंगे
जैसे राशन की दुकान पर राशन नहीं मिलेगा|
बैंक में खाते बंद हो जाएंगे और हर तरह की सब्सिडी से वंचित रह जाएंगे|
आज जायस के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जिन लोगों ने पहली वैक्सीन लगवा ली उन लोगों ने दूसरी डोज लगवाई जिनकी नहीं लगी थी अब तक वह पहली कोविड वैक्सीन लगवा रहे हैं सुबह से लोग अपनी बारी का इंतजार करते दिखे लंबी-लंबी कतारें में समझाते डॉक्टर मनीष मौर्य जिसका नाम पुकारा जाए वही अंदर जाए वैक्सीन लगवाने|

 

रिपोर्टर – राजेश सोनी