बुलंदशहर में रालोद नेता हाजी यूनुस के काफिले पर हुई जमकर गोलीबारी में तीन से ज्यादा समर्थक हुए गंभीर घायल|

बुलंदशहर में रालोद नेता हाजी यूनुस के काफिले पर जमकर हुई गोलीबारी, बीते कल ही हाजी यूनुस बसपा को छोड़कर रालोद में हुए थे शामिल, आज रालोद नेता हाजी यूनुस नई मंडी चौकी क्षेत्र के भाईपूरा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे, शादी समारोह से लौटते समय हाजी यूनुस के काफिले पर अज्ञात हमलावरों ने जमकर की गोलीबारी, दो गाड़ियों पर लगभग 40 से ज्यादा गोलियों के छेद नजर आ रहे हैं, इससे साफ लगता है कि हमलावर पूरी तैयारी के साथ हाजी यूनुस पर हमला करने आए थे, आपको बता दें बीते कुछ साल पहले हाजी यूनुस के भाई हाजी अलीम का भी अपने घर पर संदेश परिस्थितियों में मिला था शव, हाजी यूनुस के काफिले में शामिल तीन लोगों को लगी गोली, घायलों को हाजी यूनुस के समर्थकों का जिला अस्पताल में लगा जमावड़ा,