सदर विधायक उन्नाव पंकज गुप्ता व उनके पुत्र प्रखर गुप्ता की गुंडागर्दी!!
आज दिनांक 28–11–2021 को मेरा ट्रक संख्या UP32PN1866 लखनऊ से कानपुर जा रहा था। उन्नाव में जाम में महिंद्रा स्कॉर्पियो UP35AZ3407 ने आकर पीछे से हमारे ट्रक में टक्कर मार दी। स्कॉर्पियो में सवार गनर व ड्राइवर ने हमारे ट्रक ड्राइवर के साथ गाली गलौज करी और जबरन ट्रक को FANTASY MOTELS, Unnao में बंधक बना लिया। वहा पे हमारे ट्रक ड्राइवर से स्कॉर्पियो के ड्राइवर ने कहा कि ये सदर विधायक उन्नाव पंकज गुप्ता जी को गाड़ी है, और आप 9140860362 पे बात अपने मालिक से करवाओ।
मैंने उस नंबर पे बात की और निवेदन किया कि हमारे ट्रक को कोई गलती नही है, वो जाम में फंसा था, आपकी स्कॉर्पियो ने ही पीछे से ट्रक में टक्कर मारी है। लेकिन उन्होंने 56000 रुपए की मांग करते हुए कहा कि रुपए लिए बिना ट्रक नहीं छोड़ेंगे। मेरा ट्रक जबरन गलत तरीके से अपने FANTASY MOTEL उन्नाव में बंधक बना रखा है।
इस प्रकार की हाइवे में सरेआम गुंडागर्दी, वो भी विधायक व उनके पुत्र द्वारा पीड़ादायक है।