कमलनाथ का मन्दसौर दौरा, पूरे शहर को ढका पोस्टरो से।
मध्यप्रदेश के पूर्वमुख्यमंत्री और मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ 27 नवंबर को मन्दसौर आएंगे।
कांग्रेस नेताओं ने कमलनाथ के इस दौरे को लेकर तैयारी कर ली है , इन्ही तैयारियों में पूरे शहर को पोस्टर और बेनर से ढक दिया गया।
हद तो तब हो गयी , जब नेताओ ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को भी नही छोड़ा, महात्मा गांधी की प्रतिमा भी आधी से ज्यादा इन पोस्टर से ढक दी गयी।
मन्दसौर की नगरपालिका जहाँ अतिक्रमण हटाने के नाम पर व्यापारी के बोर्ड और बेनर उठा लाती है ऐसे में राजनीति से जुड़े इन पोस्टरों को क्यो छोड़ दिया जाता है।