किसान नेता राकेश टिकैत आज गाजियाबाद के सदरपुर गांव में किसानों के धरना स्थल पर पहुंचे और उनका समर्थन किया। उनका कहना है कि एक समान मुआवजे की मांग को लेकर यहां किसान संघर्ष कर रहे हैं जो उंन्हे मिलना चाहिए ।
वही तीनों कृषि कानून की वापसी को कैबिनेट की मंजूरी मिलने पर उन्होंने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी की यह किसानों की पहली मांग थी जो सरकार ने मान ली है अच्छा कदम है। राकेश टिकैत ने कहा कि हालांकि किसान आंदोलन अभी खत्म नही होगा क्योंकि एमएसपी पर भी कानून बनाने की मांग उनकी हैं । इसके साथ-साथ उन्होंने तो 700 किसान शहीद हुए हैं उनके बारे में सरकार बातचीत करे। राकेश टिकैत आज किसानों की समस्याओं को लेकर ओबीसी के गढ़ हैदराबाद भी जा रहे हैं।
आगामी 29 नवंबर को किसान 60 ट्रैक्टर को लेकर दिल्ली संसद के लिए कूच करेंगे।वही प्रधानमंत्री के द्वारा किसानों की आय दोगुना करने के संबंध में कहा गया था अब राकेश टिकैत उसको लेकर आगामी 1 जनवरी 2022 को यह मांग भी अपनी मांगों के साथ जोड़ने की बात कह रहे हैं की किसानों की आय दुगनी की जाये ।