सराहनीय कार्य थाना मोहनगंज जनपद अमेठी
भारी मात्रा में अवैध रूप से पटाखा बनाने के सामान के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार ।

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 31.10.2021 को वरिष्ठ उ0नि0 शेषनाथ सिंह थाना मोहनगंज मय हमराही द्वारा तलाश वांछित व देखभाल क्षेत्र के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त रामस्वरूप मौर्या पुत्र रामफेर मौर्या नि0 ग्राम फूला थाना मोहनगंज जनपद अमेठी को रामस्वरूप के घर के आहाते से ग्राम फूला से समय करीब 07:40 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया । एक अभियुक्त मौके का फायदा उठाकर भाग गया । मौके पर गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 12 अदद देशी गोला, 800 लहसुन पटाखा, 375 सिंगाड़ा पटाखा, 600 महताब, 180 सुतली पटाखा, 207 आनार पटाखा, 03 किग्रा0 सूत, 500 मिर्ची पटाखा, 250 ग्राम सफेद पाउडर आदि अन्य पटाखा बनाने के सामाग्री बरामद हुआ । भागने वाले अभियुक्त का नाम शकील पुत्र गफ्फार नि0 ग्राम फूला थाना मोहनगंज जनपद अमेठी बताया । थाना मोहनगंज द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–
• रामस्वरूप मौर्या पुत्र रामफेर मौर्या नि0 ग्राम फूला थाना मोहनगंज जनपद अमेठी ।
फरार अभियुक्त का नाम व पता-
• शकील पुत्र गफ्फार नि0 ग्राम फूला थाना मोहनगंज जनपद अमेठी

बरामदगी-
1. 12 अदद देशी गोला
2. 800 लहसुन पटाखा
3. 375 सिंगाड़ा पटाखा
4. 600 महताब
5. 180 सुतली पटाखा
6. 207 आनार पटाखा, 03 किग्रा0 सूत, 500 मिर्ची पटाखा, 250 ग्राम सफेद पाउडर आदि अन्य पटाखा बनाने के सामाग्री ।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
• मु0अ0सं0 368/21 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना मोहनगंज जनपद अमेठी ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. व0उ0नि0 शेषनाथ सिंह थाना मोहनगंज जनपद अमेठी ।
2. म0उ0नि0 रश्मि यादव थाना मोहनगंज जनपद अमेठी ।
3. हे0का0 अतेन्द्र प्रताप सिंह थाना मोहनगंज जनपद अमेठी ।
4. का0 कमल दीक्षित थाना मोहनगंज जनपद अमेठी ।
5. का0 शशिकान्त यादव थाना मोहनगंज जनपद अमेठी ।