यातायात माह नवम्बर के प्रथम दिन स्कूली बच्चों द्वारा निकाली गयी जागरूकता रैली को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया ।
यातायात माह नवंबर के उपलक्ष्य में जनपद अमेठी पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । आयोजन के प्रथम दिन एम0जे0एस0 पब्लिक स्कूल द्वारा निकाली गयी यातायात जागरूकता/मिशन शक्ति रैली को पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री दिनेश सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय गौरीगंज से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया, जो पुलिस कार्यालय से निकलकर हनुमान तिराहा, सब्जी मण्डी, मुसाफिरखाना तिराहा होते हुए आमजन व वाहन चालकों यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करते हुए एम0जे0एस0 पब्लिक स्कूल के पास समाप्त हुई । रैली में शामिल स्कूली बच्चों द्वारा मुख्य-मुख्य चौराहों, बाजारों में यातायात नियमों का पालन करने जैसे-नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने,दो पहिया वाहनो पर हेलमेट का प्रयोग करने, वाहनों को ओवर लोड न चलाने तथा यातायात नियमो का पालन करने आदि के संबन्ध में जागरूक किया गया ।
इस रैली में यातायात जागरूकता के साथ-साथ “मिशन शक्ति” अभियान के तहत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन के प्रति जनपद अमेठी में महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से 1090-वूमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076-मुख्यमंत्रीहेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के बारे में भी जागरूक किया गया । इस अवसर पर प्रभारी यातायात अजय सिंह तोमर व अन्य अधि0/कर्म0 मौजूद रहे ।