उत्तर प्रदेश सरकार की तमाम ऐसी महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं जिससे प्रदेश की जनता को सीधे लाभ मिल रहा है। ऐसी ही योजना में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना है जिसमें प्रदेश की गरीब जनता विशेष रूप से लाभान्वित हो रही है। ऐसे परिवार जिनके पास अपनी लड़कियों की शादी करने के लिए पैसे का अभाव है उन सभी परिवारों का जिले में पंजीकरण कराने के बाद समय-समय पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं । इसमें भी सबसे बड़ी बात तो यह है कि यह किसी धर्म और जाति विशेष के लिए नहीं है इसमें सभी धर्मों और सभी जातियों को शामिल किया जाता है चाहे वह हिंदू मुस्लिम सिख इसाई कोई भी हो सभी के लिए यह समान व्यवस्था है । इस वैवाहिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की ओर से लड़की को ₹35000 खाते में और ₹9000 का सामान इस प्रकार कुल ₹50000 सरकार प्रति जोड़ों पर खर्च करती है ।
इसी के क्रम में आज अमेठी जनपद के 2 ब्लॉकों में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें भटवा ब्लॉक में 51 जोड़ें तथा बहादुरपुर ब्लाक में 35 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। इस प्रकार कुल 86 जोड़ों का विवाह उनके धार्मिक रिति रिवाज़ो के अनुसार संपन्न कराया गया। वहीं पर विवाह के बाद विवाहित जोड़ों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दुआएं दी और बता कहा कि यह बहुत ही अच्छी योजना है जिसके चलते जनता को इसका लाभ प्राप्त हो रहा है।