सहारनपुर में आज भारतीय किसान यूनियन (राजनीतिक) द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया, जिसमें किसानों ने बताया कि पिछले 1 वर्ष से किसान 3 काले कृषि कानून को निरस्त कराने व समर्थन मूल्य को कानून बनाए जाने की मांग को लेकर सड़कों पर है और इसी महीने 3 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी में आयोजित किसान पंचायत से वापस आ रहे।
किसानों को वहां के स्थानीय सांसद व सरकार के गृह राज्य मंत्री के निर्देशन पर योजना अनुसार गाड़ी से कुचल कर मार दिया गया जिससे पूरे देश का किसान और मजदूर आक्रोश में है वहीं उन्होंने गृह राज्य मंत्री को पद से हटाने की मांग की है।