अंकुर सैनी – सहारनपुर

देवबंद विधानसभा के दर्जनों गांव के किसान आज कलैक्ट्रेट पहुंचे और सिचाई के लिये पानी की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। संजोजक अरविंद त्यागी ने बताया कि देवबंद विधानसभा के दर्जनों गांव सिचाई के लिये पिछले 22 वर्षो से राजबाहा नल्हेडा माइनर टेल जडोदा पांडा में नई लिंक नहर फीडर चैनल देवबंद गंगा से 35 क्यूसेक पानी की मांग करते चले आ रहे है। दो बार इस पानी के लिये उदघाटन भी हो चुका है, लेकिन कार्य धीमे स्तर से चल रहा है। उनका कहना था।

विभागीय अधिकारी कहते है कि यदि रूकी हुई एक किश्त मिल जाये तो वह 15 दिन में पानी उपलब्ध करा देंगे। उन्होंने कहा कि यदि 10 नवंबर तक किसानों को पानी नहीं दिया गया तो वह अनिश्चितकालीन धरना देने को मजबूर होंगे। इस दौरान कुशलपाल, संदीप कुमार, विनोद प्रधान, सुनील कुमार, नितिन त्यागी, योगेश कुमार, राकेश, मनोज, नाहर सिंह, बिट्टू, आशीष आदि किसान मौजूद रहे।