केंद्र पर अनियमितता पाए जाने पर जिलाधिकारी ने ट्रेनिंग संस्था से स्पष्टीकरण एवं कार्यवाही करने के दिए निर्देश।
जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने आज कौशल विकास मिशन के अंतर्गत संचालित ग्राम भारती विद्यालय कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण केंद्र का औचक निरीक्षण कर कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को दिए जा रहे रोजगार परक प्रशिक्षण का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बताते चलें कि विकास खण्ड भेटुआ के ग्राम भारती विद्यालय परतोष में संचालित कौशल विकास मिशन कार्यक्रम प्रशिक्षण केन्द्र का सोमवार को डीएम ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन एस0के0 सिंह ने बताया कि यह प्रशिक्षण केंद्र सीटेड द्वारा संचालित है, केन्द्र में इस समय जनरल ड्यूटी असिस्टेंट (जी0डी0ए0) व सैम्पलिंग टेलर का कोर्स चल रहा है। जीडीए कोर्स में कुल 108 बच्चे पंजीकृत है जिसमे पहले बैच में 54 छात्र- छात्रा उपस्थित मिले। सैम्पलिंग टेलर में कुल 27 छात्रा पंजीकृत है जिसमें 18 उपस्थित हैं तथा 4 छात्रा बिना एडमिशन के मिलने पर केंद्र सेंटर इंचार्ज पूजा विश्वकर्मा को जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाई। इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बताया गया कि अभी तक उन्हें ड्रेस एवं स्टडी मटेरियल का वितरण नहीं किया गया है जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए सेंटर इंचार्ज को तत्काल वितरण कराने के निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने आई0टी0 लैब एवं जनरल ड्यूटी असिस्टेंट लैब का निरीक्षण किया इस दौरान आईटी लैब के कंप्यूटर क्रियाशील नहीं पाए गए, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट प्रशिक्षण से संबंधित लैब में चार्टों का प्रदर्शन कराने हेतु जिलाधिकारी ने सेंटर इंचार्ज को निर्देश दिए, साथ ही उपरोक्त अनियमितता मिलने पर जिलाधिकारी ने ट्रेनिंग संस्था से स्पष्टीकरण प्राप्त करने एवं कार्यवाही करने के निर्देश जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन को दिए, इसके साथ ही उन्होंने जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन एस0के0 सिंह को सभी प्रशिक्षण केंद्रों का समय-समय पर निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया।