“मिशन शक्ति” के तहत जनपद के थानों पर स्कूल की छात्राओं को बनाया गया एक दिन का थानेदार ।
आज दिनांक 22.10.2021 को पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री दिनेश सिंह के निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री विनोद कुमार पाण्डेय के पर्यवेक्षण में “मिशन शक्ति”अभियान के तहत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन के प्रति जनपद अमेठी में बालिकाओं के सशक्तिकरण, विश्वास व जागरूकता का वातावरण बनाने के उद्देश्य से जनपद के थानों पर छात्राओ को “एक दिन का थानेदार”बनाया गया ।
थाना संग्रामपुर में कालिकन इण्टर कालेज की छात्रा हर्षिता, थाना जगदीशपुर में छात्रा सलोनी को “एक दिन का थानेदार” बनाया गया । इस दौरान छात्राओं द्वारा थाने पर आने वाली आम जनता का शिकायतों/समस्याओं को सुना गया तथा उनके निस्तारण हेतु संबन्धित को आवश्यक आदेश निर्देश दिए गए । थानेदार/छात्राओं द्वारा थाने के अभिलेखों की जानकारी ली गयी । छात्राएं जनपद पुलिस के साथ कार्य करके काफी उत्साहित रहीं अमेठी पुलिस को धन्यवाद दिए ।