सराहनीय कार्य थाना बाजारशुक्ल व एसओजी अमेठी
भारी मात्रा में चोरी के आभूषण (13 जोड़ी पायल, दो हाफ पेटी, दो जोड़ी पाजेब, 04 जोड़ी बिछिया, 05 अदद अंगूठी, 01 मगलसूत्र, 02 अदद चेन, 01 अदद हार, एक जोड़ी झुमकी,01 अदद अंगूठी) चोरी के 25 कारतूस 12 बोर तथा 25000 रु0 नगद व अवैध शस्त्र के साथ 05 नफर अन्तर्जनपदीय शातिर चोर गिऱफ्तार। (कीमत लगभग 05 लाख )

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहेअभियान के क्रम मेंआज दिनांक 21.10.2021 को थानाध्यक्ष निर्मल सिंह थाना बाजारशुक्ल मय हमराह व उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार वर्मा प्रभारी एसओजी मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर02 मोटरसाइकिल सवार 05 अभियुक्त 1.रामबरन पासी 2.राजकरन 3.आनन्द पासी 4.शिव कुमार 5.रवीन्द्र को डिघीया ऊंच गांव के पास से समय करीब 4:30 बजे भोर में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त रवीन्द्र के कब्जे से 01 तमंचा 01 कारतूस 315 बोर, 7000 रुपये नगद व 08 जोडी पायल अभियुक्त रामबरन पासी के कब्जे से 01 तमंचा, 24 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 12 बोर, 5 हजार रुपये नगद, 01 जोडी पायल, विछिया, मंगल सूत्र सफेद धातु, अभियुक्त राजकरन के कब्जे से 2 हजार नगद, 02 जोडी पायल सफेद धातु, 01 अदद चैन पीली धातु,अभियुक्त आनन्द पासी के कब्जे से 01 तमंचा 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 6000 रुपये नगद, 01 जोडी पाजेव 01 हाफ पेटी, 02 जोडी पायल सफेद धातु, 01 चेन 01 हार पीली धातु,अभियुक्त शिवकुमार के कब्जे से 01 तमंचा 01 कारतूस 315 बोर, 5 हजार रुपये, 01 जोडी पाजेब, 01 हांफ पेटी, 01 जोडी विछिया, 02 जोडी पायल सफेद धातु, 01 जोडी झुमकी, 01 अगूठी पीली धातु, 05 अदद अगूठी, 04 अदद बिछिया, 02 जोडी पायल सफेद धातु बरामद हुआ ।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि बरामद अभूषण व रुपये जनपद बाराबंकी के थाना सुबेहा के गांव पूरे बोध, थाना असंधरा के ग्राम मलाहन टांड ऊंचे का पुरवा से, जनपद अमेठी के थानाक्षेत्र बाजारशुक्ल के नया का पुरवा, ग्राम पारा भटमऊ व बक्तावर से चोरी करना बताया ।थाना बाजारशुक्ल द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।