लोक कल्याण की भावना को लेकर अमेठी जनपद ही नहीं अपितु आसपास के कई जनपदों में ख्याति प्राप्त संत शिरोमणि जी शिवायोगी अभय चैतन्य बाल ब्रह्मचारी फलाहारी मौनी जी महाराज पीठाधीश्वर सगरा आश्रम बाबूगंज के द्वारा भरत मिलाप के अवसर पर कल देर शाम भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा सगरा आश्रम बाबूगंज से चलकर शिवकुटी तक पहुंची। जिसमें तमाम साधु-संतों के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु एवं दूर-दूर से आए हुए भक्तगण सम्मिलित हुए। पिछले 50 वर्षों से लगातार यह शोभायात्रा देश में अमन चैन सुख शांति एवं लोक कल्याण की भावना को दृष्टिगत रक्त रखते हुए निकाली जाती है। हालांकि कोरोनावायरस से फैली महामारी के चलते पिछले 2 वर्षों से इस पर भी विराम लग गया था।
अतः 2 वर्षों के बाद एक बार फिर समूचा क्षेत्र जयघोष से गूंज उठा। इस शोभायात्रा में डीजे के साथ साथ लोग पैदल चल रहे थे वहीं पर कुछ भक्तगण द्वारा मोटरसाइकिल रैली भी निकाली गई। इस विशाल शोभायात्रा को देखते हुए अमेठी पुलिस प्रशासन के द्वारा जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई गई थी जिसमें अमेठी पुलिस के साथ-साथ पीएसी के जवान भी तैनात थे। शोभा यात्रा समाप्त होने के बाद आश्रम में अखंड भंडारा देर रात तक चलता रहा इसके उपरांत भरत मिलाप का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर मौनी जी महाराज ने कहा कि यह शोभायात्रा इसलिए निकाली जा रही है जिससे पूरे देश को सुख मिले शांति मिले मानवता की रक्षा हो हर प्राणियों में चरित्र और सत्य का प्रवेश हो लोग अहिंसा वादी हो हिंसा का परित्याग करें और राष्ट्र रक्षा करें किसी के साथ लो राम जी से प्रेरणा ले तथा आतंकवाद जैसी शक्तियां समाप्त हो इसके लिए बार-बार प्रभु से प्रार्थना करते हैं और यज्ञ करते हैं।