राजेश सोनी-अमेठी
जिलापंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि पहुंचे कटारी गांव|
राजेश अग्रहरि का जगत जननी मां विंध्यवासिनी गुफा धाम समिति के कार्यकर्ताओं ने अंगवस्त्र देकर टीका लगाकर व माला पहनाकर स्वागत किया,
राजेश अग्रहरि ने गुफ़ा में विराजमान मां विंध्यवासिनी का पूजा कर आरती की,
राजेश अग्रहरि ने कहां हमने आज तक ग्रामीण क्षेत्र में इतनी भव्य पंडाल नहीं देखा,
राजेश अग्रहरि इस समय क्षेत्र में भम्रण दुर्गा पूजा पंडालों पर जाकर कर रहे है आरती पूजा,
राजेश अग्रहरि ने कहा इस गांव में हम ऐसा विकास करेंगे की यह गांव हमको याद करेगा,