राजेश सोनी
खालिसपुर गांव पहुंच तिलोई विधायक ने दुखी परिवार को दी सांत्वना हर संभव मदद का दिया भरोसा
फुरसतगंज (अमेठी ) फुरसतगंज क्षेत्र के खालिसपुर गांव राम शंकर साहू के घर पहुंच तिलोई विधायक मनकेश्वर शरण सिंह ने हर संभव मदद का दिया भरोसा राम शंकर के दो पुत्रों चंदन उर्फ प्रभात हुआ सुभाष के गुरुवार को रायबरेली सुल्तानपुर राजमार्ग पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी के पास सड़क हादसे में हुई थी मौत। इस मौके पर मौजूद रहे रमेश कुमार सिंह गुड्डू सिंह ब ग्रामीण।