शुकुल बाजार अमेठी नवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर पंडालों में स्थापित जगत जननी मां जगदंबिका दुर्गा जी की मूर्ति के विसर्जन को लेकर उप जिला अधिकारी मुसाफिरखाना सुनील कुमार त्रिवेदी एवं क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार यादव तथा थाना अध्यक्ष बाजार शुकुल निर्मल सिंह ने फैजाबाद जनपद के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ रेछ घाट मूर्ति विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया।
बताते चलें रेछ घाट पर कई मूर्तियों का विसर्जन विजयदशमी यानी दशहरे के दिन होता है और कई स्थानों के मूर्तियों का विसर्जन पूर्णमासी के दिन होता है ऐसे में विजयदशमी के दिन होने वाली मूर्ति विसर्जन को लेकर उप जिला अधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी ने घाट का निरीक्षण किया। वही घाट निरीक्षण के दौरान प्रधान रेछ अभिषेक दास एवं प्रधान प्रतिनिधि खेम मऊ बृजेश यादव सहित क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों के साथ संवाद करते हुए समस्याओं के समाधान के लिए निर्देशित किया।
उप जिला अधिकारी मुसाफिरखाना ने कहा कि मूर्ति विसर्जन के दौरान गोताखोर, नाव ,इस्टीमर, रस्सा, प्राथमिक उपचार हेतु स्वास्थ्य कर्मी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। उप जिला अधिकारी मुसाफिरखाना ने कहा कि जूंकि पिछली बार वैश्विक महामारी कोरोना के चलते त्यौहार नहीं हुआ था इसलिए इस बार त्यौहार भक्त हर बार की अपेक्षा से ज्यादा हर्षोल्लास के साथ मनाएंग।
इस लिए ऐसे इंतजाम होने चाहिए कि परंपरागत ढंग से मनाए जाने वाले त्यौहार में किसी प्रकार की बाधा ना उत्पन्न होने पाए तथा भक्तगण माता की मूर्ति का विसर्जन निर्वाध कर सके। उन्होंने क्षेत्रवासियों से आपसी सौहार्द प्रेम एवं भाईचारे के साथ त्योहार मनाने के निर्देश दिए इस दौरानथाना अध्यक्ष बाजार शुकुल निर्मल सिंह, उप निरीक्षक राम प्रकाश सिंह, मवई खंड विकास अधिकारी मोनिका पाठक, मवई कोतवाल विश्वनाथ यादव, बाबा बाजार चौकी प्रभारी मनोज कुमार,प्रधान प्रतिनिधि खेम मऊ, प्रधान रेछ सहित क्षेत्र के प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।