नीमच। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले भर में वैक्सीनेशन टीकाकरण अभियान जारी है। वैक्सीनेशन सेंटर के अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुस्तैदी के साथ आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चलित मोबाइल से टीकाकरण किया जा रहा है। पैरामेडिकल स्टाफ अपनी सेवाएं दे रहा है।
आज दिनांक 10 अक्टूबर 2021 रविवार को प्रातः 10: से नीमच सिटी के जूना बाजार कालिदास मार्ग रामपुरा दरवाजा चारभुजा मंदिर के पास टीकाकरण किया गया। चलित मोबाइल वैन में लोगों के वैक्सीन लगाई गई।
वैसे तो लगभग नीमच शहर की जनता का टीकाकरण पूर्ण होने की ओर अग्रसर है। बाकी बचे लोगों का भी टीकाकरण निशुल्क जारी है।
जिला प्रशासन नीमच स्वास्थ्य विभाग सक्रियता से लगा हुआ है। आम जनता का भी यह दायित्व बनता है जागरूकता दिखाते हुए अपने और अपने परिवार का टीकाकरण अवश्य कराएं।