विमलेश चंद्र-रिपोर्टर
ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ ऐशबाग
स्वयं व्रत रखकर यह बहन दूसरों को खिला रही हैं।
नाम तनी सारा
जय माता दी माता रानी की कृपा से नवरात्र में भी स्वयं व्रत रख कर दूसरों को खाने-पीने की सामग्री देने में जो आनंद की अनुभूति हो रही है वह शायद मैं शब्दों में बयां नहीं कर शक्ति हम लोगों को लग रहा था कि शायद नवरात्रि में हम लोग बाहर ना निकल पाए क्योंकि अन्य बहुत सारे काम होते हैं लेकिन माता रानी की कृपा रही और हम लोगों ने मेट्रो स्टेशन के नीचे ऐशबाग एरिया ने छोटे बच्चों को महिलाओं को खाने-पीने की सामग्री वितरित की
तनी सारा बहन का कहना है
की पहल सेवा सहायता जागरूकता सहयोग और सम्मान
यही है हमारी पहचान।