राजेश सोनी-अमेठी

जनपद में इन दिनों जगह – जगह पर नवरात्रि के शुभ अवसर पर माँ दुर्गा की मूर्ति स्थापित की गई है , जिसके संबंध में पुलिस लगातार शहर से लेकर गांव स्तर तक फ्लैग मार्च कर लोगो से शांति पूर्ण तरीके से माँ दुर्गा के पावन दिन को मनाने की अपील करते हुए संदिग्ध जगहों पर तलाशी अभियान को और तेज कर दिया है । बताते चले की जायज एसओ उमेश मिश्रा के कुशल नेतृत्व में वे उपनिरीक्षक शिवबख़्स सिंह तथा दर्जनों पुलिस कर्मियों के साथ शुक्रवार को जायस कस्बे में फ्लैग मार्च कर संदिग्ध लोगो की तलाशी की व लोगो से शांति पूर्ण तरीके से नवरात्रि को सम्पन्न करवाने की अपील करते हुए लोगो को जागरूक किया । वही एसओ जायस उमेश मिश्रा ने कस्बे वासियो से कहा कि मूर्ति विसर्जन के दिन सभी प्रकार की मीट , मुर्गे की दुकाने बंद रहेंगी , यदि किसी की दुकानें खुली पाई गई तो उसके ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी , वही नजदीक आ रहे मुस्लिम समुदाय के त्योहार बारारविअव्वल को भी शांति पूर्ण ढंग से मनाने की अपील की व कहा कि त्योहारों में किसी भी प्रकार का विघ्न डालने वाले अराजक तत्त्वों को कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा ।