अमेठी
एक तरफ जहां सरकार स्वच्छ भारत मिशन को लेकर कार्यरत है,घर-2 लोगो को शौचालय व सामुदायिक शौचालय जैसे व्यवस्था दी जा रही है वही प्रधान कुछ ग्राम प्रधानों द्वारा सरकार के इस मिशन पर पानी फेर जा रहा है ऐसा ही मामला बरियारपुर से सामने आया है।
जहाँ के ग्राम प्रधान द्वारा ना ही ग्रामीणों को शौचालय दिया गया ना ही सामुदायिक शौचालय का काम ही पूरा हुआ जिन लोगो को शौचालय का पैसे आवंटित हुआ उनका पैसा ग्राम प्रधान द्वारा दिया ही नही गया और खुद ही शौचालय का निर्माण कराया गया जो हल्की से बरसात में ढाह गया लगातर लोगो के विरोध पर भी कोई अधिकारी सुनने को तैयार नही,इस तरह कई ग्राम प्रधानों द्वारा सरकार के दावो पर फेरा जा रहा पानी अमेठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत विशम्भरपुर गांव का है मामला।