आज ए.सी.सी सीमेंट फैक्ट्री टिकरिया में पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री दिनेश सिंह द्वारा वाहनों में रेट्रोरिफ्लेक्टर अभियान के दौरान ए.सी.सी सीमेंट फैक्ट्री में आने वाले ट्रकों में रेट्रोरिफ्लेक्टर लगाकर सबंधित वाहन चालकों को रेट्रोरिफ्लेक्टर की उपयोगिता के संबंध में जागरूक किया गया । चालकों को बताया गया कि रात में विशेषतया शीत ऋतु में घने कोहरे में दृश्यता ना होने के कारण तथा वाहनों में रात्रि में रोशनी पड़ने पर चमकने वाले रेट्रोरिफ्लेक्टर टेप ना लगे होने के कारण अधिकांश दुर्घटनाएं होती हैं ।
वाहनों में रात में रोशनी पड़ने पर चमकने वाले रेट्रोरिफ्लेक्टर टेप लगाकर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है तथा जानमाल की क्षति को बचाया जा सकता है । इस अवसर पर प्रभारी यातायात जनपद अमेठी अजय सिंह तोमर व डायरेक्टर प्लांट श्री विवेक मिश्रा, ए.सी.सी सीमेंट फैक्ट्री के लॉजिस्टिक प्रभारी श्री अशोक कुमार वर्मा तथा एसीसी सीमेंट फैक्ट्री के अन्य अधिकारी कर्मचारी गण भी मौजूद रहे । इस अवसर पर ए.सी.सी सीमेंट फैक्ट्री के डायरेक्टर प्लांट श्री विवेक मिश्रा द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक अमेठी महोदय को उक्त अभियान के सहयोग हेतु रेट्रोरिफ्लेक्टर टेप हस्तगत कराए गए । अभियान के दौरान आज पूरे जनपद में कुल 158 वाहनों में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगवाया गया ।