राजेश सोनी-अमेठी
दैनिक जागरण का किसानों को अराजक लिखना गलत : इरफान
लखीमपुर खीरी में हुए बवाल से जहां पूरे देश मे हाहाकार मचा हुआ है तो वही दैनिक जागरण पेपर में किसानों को अराजक लिखने के साथ ही कुछ संगठनों में रोष व्याप्त हो गया है वही एक संगठन ने तो दैनिक जागरण की प्रतियों को जलाकर अपने गुस्से का इजहार किया ।
बताते चले कि पूरे मामले में जायस विकास मंच के अध्यक्ष इरफान बाबा ने लखीमपुर खीरी में हुए बवाल के बारे में बात करते हुए बताया कि दैनिक जागरण पेपर में किसानों को अराजक लिखना बहुत ही निन्दनीय व दुर्भाग्यपूर्ण है वही कहा कि एक वर्ष बीत जाने के बावजूद भी किसानों ने धूप गर्मी वर्षा सब कुछ झेलते हुए अपने आन्दोलन को जारी रखा है तथा हम लोग किसी भी तरह से डरने वाले नही है जब तक किसानों की मांगें पूरी नही हो जाती तब तक हम सभी लोग किसानों के साथ हमेशा खड़े रहेंगे ।