नवीन अस्पताल जो की गाजियाबाद सेक्टर -6 में है जहां पर आज सुबह अस्पताल के स्टाफ का प्रदर्शन देखने को मिला जिस में महिला नर्स की सांख्य ज़्यादा दिखाई दी, तब हमारी समय भारत की टीम वहा पहुंची और वहा पर प्रदर्शन कर रहे अस्पताल स्टाफ से बात की और पता लगा की आखिरकार कर प्रदर्शन का क्या करना है।
तो पता चला की अस्पताल के एचआर ने वहा की महिला नर्स से बदसलुकी की और उनको नौकरी से हटाने की भी धामकी दी और गाजियाबाद पुलिस को भी बुला लिया और फिर जब अस्पताल के कर्मचारी प्रदर्शन करने बाहर निकले अस्पताल से तो उनको अस्पताल वापस आने के लिए मना कर दिया गया तब पुलिस मौके पहुंची फिर अस्पताल प्रबंधन से बात की पुलिस ने,अस्पताल प्रबंधन और एचआर का साथ दिया और बहार खड़े अस्पताल स्टाफ को रोकने लगे,जिस से बाहर खड़े अस्पताल स्टाफ को न्याय नहीं मिला और उन्हें अपनी नौकरी से हाथ धोना तक पड़ सकता है।