थाना बाजारशुक्ल पुलिस द्वारा 40 किग्रा गोमांस के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार ।

जनपद अमेठी में अपराध एवं अराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम को देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु तथा वाहन के दौरान उ0नि0 इन्द्रेश कुमार थाना बाजारशुक्ल मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सोनू उर्फ सन्नू पुत्र अमानत उल्ला नि0 पूरे तिवारी मजरे मकदूमपुर कला थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी को उसके घर से 40 किग्रा गोमांस के साथ समय करीब 12:00 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । एक अभियुक्त मौके से भाग गया । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने फरार अभियुक्त का नाम मेहनाज पुत्र सिराज नि0 गुमान का पुरवा थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी बताया । थाना बाजारशुक्ल द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
• सोनू उर्फ सन्नू पुत्र अमानत उल्ला नि0 पूरे तिवारी मजरे मकदूमपुर कला थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी ।
फरार अभियुक्त का नाम व पता-
• मेहनाज पुत्र सिराज नि0 गुमान का पुरवा थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी ।
बरामदगी-
• 40 किग्रा गोमांस ।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
• मु0अ0सं0 259/21धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. उ0नि0 इन्द्रेश कुमार थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी ।
2. हे0का0 अनिल सिंह थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी ।
3. का0 अतुल कुमार थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी ।