समाजवादी पार्टी का राजनितिक महाभोज का आयोजन।विधानसभा चुनाव के लिए दलितों को रिझाने के लिए अनुसूचित जाति का सम्मेलन।उत्तर प्रदेश के संभलविधानसभा चुनाव के लिए दलितों को रिझाने के लिए अनुसूचित जाति का सम्मेलन। में आज समाजवादी पार्टी के विधायक नवाब इकबाल महमूद ने 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए दलितों को रिझाने के लिए अनुसूचित जाति का सम्मेलन किया।
अनुसूचित जाति सम्मेलन में शामिल होने के लिए करीब दो दर्जन गांव के दलित व वाल्मीकि समाज के लोग पहुँचे। सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे दलित व बाल्मीकि समाज के लोगों के लिए सम्मेलन संपन्न होने के बाद राजनितिक महाभोज का आयोजन किया गया। जहां सम्मेलन के बाद सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे दलित व वाल्मीकि समाज के लोगों को 2022 की चुनावी ज़मीन तैयार करने के लिए महाभोज में शाही पनीर, छोले,पूड़ी टिक्की समेत एक दर्जन पकवान परोसे गए। वही सम्मेलन के बाद हुए बड़े खाने को लेकर सपा विधायक इकबाल महमूद का कहना है कि सम्मेलन में आए सभी दलित हमारे मेहमान है और हमारी ड्यूटी है कि हम उनके खाने का भी इंतजाम करें। इंतजाम कोई पॉलिटिकल नहीं है बल्कि पॉलिटिकल वह है जो कि हम ने मंच से बोला है।