मेहुल राठोड-संवाददाता

आयुष्मान कार्ड देगी सरकार : हर गरीब को मिलेगा 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज: स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने किया ऐलान।

अगले साल सितंबर 2022 तक हर गरीब को आयुष्मान कार्ड दिया जाएगा।

नई दिल्ली : सरकार गरीब परिवारों को 5 लाख रुपये तक की चिकित्सा सहायता प्रदान करती है, जिससे गरीब परिवारों को अस्पताल में मुफ्त इलाज मिल सके। सरकार लाइफटाइम आयुष्मान कार्ड के जरिए 5 लाख रुपये तक की सहायता दे रही है। यह योजना अब तीन साल में पूरी होने जा रही है। इस अवसर पर आरोग्य मंथन 3.0 का आयोजन किया गया है।

आरोग्य मंथन 3.0 में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ऐलान किया है कि अगले साल सितंबर 2022 तक हर गरीब को लाइफटाइम आयुष्मान कार्ड जारी कर दिया जाएगा।

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ भारती प्रवीण पवार ने केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया के साथ आरोग्य मंथन 3.0 का वर्चुअल उद्घाटन किया है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना की शुरुआत 2018 में हुई थी। जिसके तहत सरकार की ओर से गरीबों को पांच लाख रुपये की सहायता दी जाती है। जो अब गरीब परिवारों को आयुषमान कार्ड के रूप मे दी जाएगी।