कार्तिक मोदी- मन्दसौर

अपने परिजनों का इंतज़ार कर रही..अपनो की अस्थियां

मन्दसौर जिले में कोरोनाकाल के दौरान हुई मौतों के बाद मुक्तिधाम (शमशान घाट) में आज भी मृत लोगो की अस्थियां अपनो का इंतजार कर रही है, जहाँ अपनो की मौत के बाद भी परिजन मुक्तिधाम से उनकी अस्थियां लेने तक नही आये।

मन्दसौर के शमशानघाट पर ऐसे 150 अस्थि कलश रखे है, जिन्हें लेने उनके परिजन आये ही नही। कई महीने बीत जाने के बाद भी दिवंगतों की यह अस्थियां शमशान घाट पर अपनो की राह तक रही है। ऐसे में अब श्राद्ध पक्ष के दौर में सामाजिक कार्यकर्ता सुनील बंसल, हरिद्वार जाकर इन अस्थियो को गंगा में प्रवाहित करेंगे।

सुनील बंसल, सामाजिक कार्यकर्ता

सुनील बंसल पिछले 28 सालों से निराश्रितों का अंतिम संस्कार और अस्थियों को हरिद्वार जाकर गंगा में प्रवाहित करते आये है। लेकिन ये पहला मौका होगा जब 150 अस्थि कलश उनके पास एकत्रित हुए है। अब वह 26 सितंबर 2021 को जाकर इन अस्थियों को गंगा में प्रवाहित करेंगे।