अमेठी
आबकारी आयुक्त महोदय, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक जनपद अमेठी के निर्देशन तथा जिला आबकारी अधिकारी,अमेठी के नेतृत्व में जनपद अमेठी की टीम तथा प्रवर्तन टीम अयोध्या द्वारा सयुक्त रूप से अवैध शराब की बिक्री/परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत थाना मोहनगंज अंतर्गत गांव शंकरगंज व ग्राम खानपुर छपरा में आकस्मिक दबिश की गई। उक्त दबिश के दौरान कुल 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। उक्त दबिश के दौरान कुल 7 छापों के अंतर्गत 02 अभियोग दर्ज किए गए । मौके से 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गण के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।दबिश टीम में श्रीमती वंदना केसरवानी,आबकारी निरीक्षक, तिलोई,अमेठी व श्रीमती अमृता श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक,प्रवर्तन,अयोध्या मंडल तथा जनपदीय आबकारी स्टाफ व मंडलीय स्टाफ हमराह साथ रहे।