रिपोर्ट -:- कपिल पोरवाल
यूपी के औरैया जनपद की बिधूना कोतवाली पुलिस को बडी सफलता हाथ लगी, पुलिस ने बावरिया गिरोह के 7 सदस्यों को भारी मात्रा में 80 ग्राम सोने व लगभग 2 किलो 350 ग्राम चांदी के आभूषणों समेत नकबजनी के उपकरणों व भारी मात्रा में तमंचे व कारतूस भी बरामद किये ।
यूपी के औरैया जनपद में बिधूना कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्यवाही करते हुए दुकानों में सेंध लगाने की योजना बनाते हुए अंतर्जनपदीय गिरोह बावरिया के 7 अपराधियो को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने पकड़े हुए अपराधियो के पास से 2 तमंचे 315 बोर व 20 जिंदा कारतूस समेत 2 किलो 350 ग्राम चांदी व 80 ग्राम सोने के आभूषणों के समेत लगभग 69800 रुपये 1 ईको गाड़ी समेत नकबजनी के हथियार जैसे 1 कटर 3लोहा काटने वाली आरी समेत 10 लोहे काटने वाली ब्लेड समेत अन्य अपराध मे प्रयुक्त उपकरणों को बरामद किया ।
पकड़े गए आरोपियों में 3 जनपद बंदायू के रहने वाले तथा औरैया जनपद के 2 एरवाकटरा थाना क्षेत्र व 2 बिधूना कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले है, इन्होंने पूर्व में जनपद इटावा व जनपद कानपुर देहात में स्वर्णकारों (ज्वेलर्स की दुकानों ) में सेंध लगाकर सोना चांदी के आभूषणों समेत व नगदी की चोरी की बात स्वीकार की।