उत्तर प्रदेश के अमेठी में पुलिस गश्त की पोल चोरों ने खोल दिया है़। चौकी से कुछ कदम की दूरी पर चोरों ने धावा बोला। और एक-एक कर तीन घरों से नगदी समेत लाखों रुपये के जेवरात पर पर हाथ साफ कर दिया। बताया जा रहा है़ कि चोरों ने सीढ़ी के सहारे घर में इंट्री ली और वारदात को अंजाम दे डाला।सीढ़ी लगाकर घरों में घुसे चोरों ने तीन घरों को बनायाअपनानिशाना,लगभग 5लाख के जेवरात ले उड़े चोरऔर साथ ही कैश पर भी किया हाथ साफ.
घटना मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अढनपुर चौकी क्षेत्र के मवई गांव की है़। गांव निवासी पीड़ित राम कुमार मिश्रा ने बताया कि रात में चोरों ने सबसे पहले पड़ोस के राजेंद्र मिश्रा के घर धावा बोला। वहां घटना को अंजाम देने के बाद उनके घर पर रखी सीढ़ी को लेकर चोर दयाशंकर मिश्रा के घर पर पीछे से सीढ़ी लगाया और उनके घर में घुसे। उसके बाद माता प्रसाद के घर में चोरों ने हाथ साफ किया और जब मेरे घर में चोर घुसे तो हम लोग जाग गए। इस पर चोर भाग निकले। जब हम लोगों ने पीछे जाकर देखा तो पेटी पड़ी थी लेकिन उसमें रखे जेवरात गायब थे। चोर नगदी भी लेकर गए हैं। पीड़ित ने बताया कि सभी घरों में मिलाकर लगभग 5लाख के जेवरात चोर ले उड़े हैं।पुलिस ने आकर मौके पर जांच पड़ताल किया है़। पीड़ित परिवारों ने पुलिस में तहरीर दिया है़ जिस पर पुलिस ने केस दर्जकर जांच शुरु कर दिया है़।