अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेल बॉटम’ सिनेमाघरों में इन दिनों सभी दर्शकों का मनोरंजक कर रही है। बता दें, ‘बेल बॉटम’ कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। अक्षय कुमार ने इस समय अपनी फिल्म की रिलीज़ से जुड़ी एक ऐसी खबर फैंस के साथ साझा की जिसे जानकर अक्षय कुमार का सीना प्रतिष्ठा से चौड़ा हो गया।
इस दौरान अक्षय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करते हुए बताया कि देश के सबसे ऊंचे मोबाइल थिएटर में भी उनकी फिल्म ‘बेल बॉटम’ रिलीज़ किया गया है। लद्दाख में यह थिएटर 11562 फीट की ऊंचाई पर बना हुआ है। इस उपलब्धि से खिलाड़ी अक्षय कुमार बहुत खुश नजर आ रहे हैं और ट्विटर के द्वारा उन्होंने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की है।