प्रदेश भर की पुलिस लाइनों और कारागारों में शानदार तरीके से जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। इस दौरान कारागारों और पुलिस लाइन में होने वाले प्रोग्रामों के लिए नाइट कर्फ्यू में शासन ने रियायत दे दी है। इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए उपस्थित होने वालों की तय सीमा को भी हटा दिया गया है।

इस दौरान अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने जानकारी दी है कि खास स्थितियों में प्रदेश में जन्माष्टमी के मौके पर आयोजित कार्यक्रमों में अवधारित उपस्थिति की सीमा एवं रात्रि कोविड कर्फ्यू में छूट दी गई है और सभी पुलिस लाइन और कारागारों में जन्माष्टमी का उत्स्व बड़ी धूम-धाम से हिन्दू रीति- रिवाजों के मुताबिक मनाने के लिए आदेश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जन्माष्टमी के पर्व पर कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य किया जाए।