अमेठी – फुरसतगंज सामुदायिक स्वास्थ केंद के द्वारा तीन दिवसीय राष्ट्रीय फाइलेरिया कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य टीम ने ग्राम सराये महेशा के पूरे रानी तारा उमरी गांव पहुंचकर मराठी में कुल पांच सौ की जांच हेतु रक्त पट्टीकाय बनाई गई वहीं, स्वास्थ्य कर्मचारी स्वास्थ्य कार्यकता राजेश शुक्ला ने बताया फाइलेरिया जांच रात्रि साढे आठ बजे से साढे ग्यारह बजे तक करी गई, इस मौके पर अशोक मिश्रा राजकुमारी रेनू तिवारी आदि लोग मौजूद रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुरसतगंज अधीक्षक डॉ एच प यादव ने बताया कि जांच में लिए गए फाइलेरिया के नमूनों को जिला मुख्यालय भेजा गया।