पंजाब में कांग्रेस का विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इस दौरान पार्टी प्रभारी हरीश रावत ने पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू को अपने सलाहकारों को हटाने की अंतिम चेतावनी दी थी। जिसके बाद आज सिद्धू के विवादग्रस्त सलाहकार मालविंदर माली ने इस्तीफा दे दिया। वहीं, अमृतसर में पंजाब कांग्रेस प्रधान ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर उन्हें निर्णय न लेने दिए गए तो वे ईंट से ईंट बजा देंगे। वे पंजाब मॉडल के निर्देश में बात कर रहे थे।

वहीं, अमृतसर में नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा दिए बयान के बारे में पूछे गए सवाल पर पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस की अपनी प्रथा और नियम हैं। यदि पार्टी की परंपरा और सिद्धांत उन्हें यह अनुमति देते हैं तो उन्हें इसकी ईंट से ईंट बजाने की छूट है।