कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में केरल और कुछ अन्य राज्यों में रात्रि कर्फ्यू का कठोरता से पालन कराने का आदेश दिया है। इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अफसरों से कहा कि पुलिस रात दस बजे से सुबह छ: बजे तक जारी रात्रि कर्फ्यू का कठोरता से पालन कराए। हूटर बजाकर दुकानदारों को रात्रि कर्फ्यू शुरू होने से पहले संकेत दे इसलिए कि वह समय से दुकान बंद कर सकें।

वहीं, सीएम योगी ने टीम-9 की बैठक में अफसरों से कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर बहुत सावधान रहने की आवश्यकता है। इसके लिए अतिरिक्त सर्तकता बरती जाए। कई राज्यों में कोरेाना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। सभी नागरिक अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें। रात 10 बजे के बाद दुकानें न खुली रहें। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि लोग कोरोना दिशानिर्देश का पालन करें। सामाजिक दूरी और मास्क का अनिवार्य रुप से इस्तेमाल करें।