अमेठी – जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय में जिला वृक्षारोपण एवं पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वन विभाग द्वारा जिला पर्यावरण योजना तैयार की जानी है इस हेतु सभी संबंधित विभाग अपने-अपने विभाग से संबंधित वांछित सूचना यथाशीघ्र प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करा दें।

जिलाधिकारी ने वर्षाकाल 2021 में अन्य विभागों द्वारा कराए गए वृक्षारोपण की सत प्रतिशत जियो टैगिंग कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने वर्ष 2021 में विभिन्न विभागों द्वारा कराए गए वृक्षारोपण में मृत/सूखे पौधों के स्थान पर पुनः स्वस्थ पौधे रोपित करने के निर्देश दिए। वहीं, बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एसपी सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी महेंद्र नारायण सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष दुबे, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रामसनेही वर्मा, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी शैलेंद्र कुमार, एआरटीओ, अधिशासी अधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।